Jain Terapanth News Official Website

मेहंदी प्रशिक्ष्यण कार्यशाला का आयोजन : राउरकेला

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, राउरकेला ने ‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ के अन्तर्गत ‘पंच दिवसीय मेहंदी प्रशिक्षण’ कार्यशाला का आयोजन 27 दिसंबर, 2024 से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया। अध्यक्षा तरुलता जैन ने स्वागत वक्तव्य दिया एवं कार्यशाला के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि मेहंदी हमारी संस्कृति कला और खुशी का प्रतीक है। कलात्मकता के साथ-साथ स्वावलंबन का अवसर भी मिलता है। Professional Mehndi Artist सुश्री मुस्कान जैन ने उपस्थित सभी को बारीकी से मेहंदी कला का प्रशिक्षण दिया। ड्रॉइंग के माध्यम से बेसिक स्टेप्स-कोन बनाना एवं विभिन्न मेहंदी की डिजाइन बनाना सिखाया। Co-ordinator प्रियंका कोचर ने अपना कार्य बहुत ही व्यवस्थित रूप से किया। कार्यशाला का समापन करते हुए मंत्री कविता डागा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी सदस्यों ने बड़े उत्साह से कार्यशाला में भाग लिया। आगे भी प्रेक्टिस जारी रखते हुए स्वावलंबी बनने का प्रयास करें।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स