अभातेममं द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कांदिवली महिला मंडल द्वारा बीएमसी ऑफिस आर साउथ में श्रीमती विभा जी श्रीश्रीमाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी टीम ने मिस्टर मनीष इंदुमती भागवत साल्वे असिस्टेंट कमिश्नर (आर साउथ), दीपा यादव हेल्थ मिनिस्टर ऑफ डिपार्मेंट (कांदिवली) एवं सुनीता यादव कॉरपोरेटर से मीटिंग आयोजित करके कैंसर के सूक्ष्म से सूक्ष्म कारणों को समाप्त करने की और ध्यान आकर्षित करके समाज में ठोस बदलाव लाने का सफल प्रयास किया। कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर्स बीएमसी ऑफिस में लगवाए गए एवं सभी ऑफिसर्स द्वारा कैंसर को जड़मूल से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कांदिवली के विभिन्न क्षेत्रों ठाकुर कांपलेक्स, महावीर नगर, लोखंडवाला, कांदिवली वेस्ट, चारकोप और अशोक नगर की बहनों ने फेरी वालों एवं दुकानों पर जाकर उन्हें फॉयल पेपर और न्यूज पेपर में खाना लपेटने से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर, उन्हें बटर पेपर देकर जागरूकता फैलाकर प्रशंसनीय कार्य किया है।
लेटेस्ट न्यूज़