Jain Terapanth News Official Website

परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : दक्षिण मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रोफेसर साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में, महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल प्रांगन के आचार्य तुलसी सभागृह में समायोजित ‘परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला’ को सम्बोधित करते हुए साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि जो व्यक्ति समूह में जन्म लेता है और समूह में जीता है, यह सौभाग्यशाली होता है। व्यक्तिगत और सामू‌हिक दो प्रकार की जिन्दगी होती है। समूह का अपना अनुशासन होता है, नियम होते हैं, मर्यादाएं होती हैं। पारिवारिक जीवन में कुछ महत्त्वपूर्ण चिन्तनीय सूत्र होते हैं। समूह में रहने वाला हर सदस्य यह चिन्तन करे-मेरे व्यवहार से दूसरे को समस्या न हो। सबके चिन्तन, विचार अलग-अलग होते हैं, आवश्यक है सद्‌विचार, सद्‌चिन्तन का आदर करें। आज स्थितियां ऐसी बन रही हैं परिवार के सदस्य एक साथ रहकर भी अकेलेपन की अनुभूति कर रहे हैं। एक छत के नीचे रहते हुए भी बिखरे-बिखरे हैं। मात्र ईंट और पत्थर से बना मकान होता है, सच्चाई यह है-प्रेम और स्नेह से घर का निर्माण हो। कैरियर बनाने की होड़ में दौड़ने वाली भावी पीढ़ी को हर अभिभावक संस्कारों का सिंचन दें। प्रारंभ से इस दृष्टि से जागरूक रहना चाहिए, साध्वीश्री जी ने कहा कि परिवार संस्कारों की प्रयोगशाला है। बरसात के बिना फसलें नष्ट हो जाती है उसी प्रकार संस्कार सिंचन के अभाव में नस्ले खराब हो जाती है। आज यही वजह है रिश्ते टूटते जा रहे हैं। परिवार हो या समाज-दोहरी मानसिकता विकास में बड़ी बाधा पैदा करती है। जिन्दगी आसान नहीं होती, पर उसे आसान बनाया जा सकता है। सामूहिक जिन्दगी में कई बातों को लेट गो करना सिखे। वक्त आने पर सॉरी बोलना बड़प्पन है। परिवार में सौहार्द स्थापित करने के लिए कुछ अपने अंदाज से और कुछ बातों को बे अंदाज करना सीखें। यदि किसी की भूल बताएं तो एकान्त में और अच्छाईया बतानी हो तो समूह में बताने से चुकें नहीं। पारिवारिक सामंजस्य कायम रखने के लिए अपनी संतानों की सदसंस्कारों से परवरिश करें। कैरियर और धन बहुत कुछ होते हैं, पर सब कुछ नहीं होते। सम्पूर्ण परिषद को विशेष प्रेरणा प्रदान करते हुए साध्वी श्री प्रो. मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि अपने परिवार को आदर्श बनाएं। हर अभिभावक अपने दायित्वों का बखूबी निभाएं। रोल मॉडल बनें। अध्यात्म की सौरभ से हर सदस्य के मन को सुरभित करें।
साध्वीवृन्द के भिक्षु-स्तवन से कार्यशाला की शुरुआत हुई। साध्वी डॉ. चौतन्य प्रभा जी ने कहा कि परिवार में शान्त सहवास के लिए सम्यक दृष्टिकोण की अपेक्षा है। साध्वी सुदर्शन प्रभा जी, साध्वी अतुल यशा जी एवं साध्वी चौतन्य प्रभा जी ने ‘परिवार सुहाना उपवन है’ गीत का सह-संगान किया। अपने संयोजकीय वक्तव्य में साध्वी सुदर्शन प्रभाजी ने Watch की व्याख्या करते हुए कहा कि W यानी हम अपने Words (शब्दों) का सही चयन करें, A अर्थात एक्शन (व्यवहारिक तरीका) ठीक करें, T यानि अपने thoughts (चिन्तन) को सकारात्मक बनाएं, C अर्थात Character (चारित्र) को पवित्र बनाएं और H अर्थात अपनी habits (आदतों) को सही रखने का प्रयास करें। साध्वी डॉ. राजुल प्रभा जी ने कहा कि साध्वीश्री जी द्वारा हमें मंत्र के रूप में अनेक सूत्र मिले हैं, उन सूत्रों को अपना कर हम जीवन की राहों पर चलेंगे तो सफलता अवश्य मिलेंगी। इस कार्यक्रम में आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ महिला मंडल एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स