Jain Terapanth News Official Website

रक्तदान शिविर का आयोजन : कोपरखैरना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, कोपरखैरना द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन कोपरखैरना रेलवे स्थानक पर किया गया। रक्तदान शिविर की शुभ शुरुवात जैन संस्कार विधि के साथ उपासक जैन संस्कारक श्रीमान जसराजजी छाजेड़ के द्वारा की गयी। कोपरखैरना रेलवे स्थानक से स्टेशन मास्टर श्री वीरेंद्रसिंह जी एवं पूरी रेलवे की टीम का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ। केमिस्ट ब्लड बैंक (सानपाड़ा) की पूरी टीम के द्वारा रक्तदान-महादान के इस अभियान को सुचारु एवं व्यवस्थित रूप में चलाया गया। महा-रक्तदान के इस आयोजन में स्थानीय नगरसेवक श्री संदीपजी महात्रे, 5 बार के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक श्री विरागजी मधुमालती, श्री अर्जुनजी सिंघवी, श्री बाबूलालजी बाफना आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही साथ ही सभी ने तेयुप द्वारा किए जा रहे रक्तदान-शिविर को अपना पूर्ण समर्थन दिया एवं सभी से विशेषकर युवावर्ग से रक्तदान करने हेतु निवेदन किया। रक्तदान के इस महा-अभियान में सभी वर्गों के व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महाप्रज्ञ अणुव्रत सेवा ट्रस्ट, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार एवं संपूर्ण तेरापंथ समाज कोपरखैरना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। रक्तदाताओं में तेरापंथ समाज कोपरखैरना, सकल जैन समाज कोपरखैरना से युवक, महिलाएं, किशोर, एवं कन्याओं के साथ साथ रेलवे स्थानक पर आने जाने वाले सभी धर्मों एवं वर्गों के यात्रियों ने भी अपना रक्तदान किया। विशेषकर नारीशक्ति ने इस मुहिम में अपना अमूल्य योगदान दिया। रक्तदान के इस अभियान में तेरापंथ युवक परिषद के अथक प्रयास से कुल 140 यूनिट्स रक्त संग्रहित किये गए जिसमें से लगभग 7 यूनिट्स रक्त महिलाओं द्वारा दान किया गया। रक्तदान के इस शिविर को सफल बनाने में सभा अध्यक्ष जसराजजी छाजेड़, मंत्री रमेशजी बाफना, कोषाध्यक्ष सुनीलजी बोहरा, रतनजी आच्छा, दिनेशजी धोका, विनोदजी चौरड़िया, विजयजी सिंघवी, पंकजजी भटेवरा तथा महाप्रज्ञ अणुव्रत सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष भगवतीलालजी पगारिया तेयुप अध्यक्ष बसंतजी लोढ़ा, मंत्री दीपकजी चपलोत, कोषाध्यक्ष रविजी दुगड़, अमृतजी बाफना, मनोजजी गुंदेचा, विनितजी बोथरा, सुनीलजी चौरड़िया, राहुलजी बाफना, रक्तदान शिविर के संयोजक अमितजी सिंयाल आदि सभी कार्यकर्ताओं के श्रम एवं सहयोग एवं विशेषकर तेयुप से महेशजी छाजेड़, मंगलजी सिंयाल, चिरागजी बाफना, आप के जुनूनी जज्बे, समझाने की शक्ति एवं अतिविशिष्ट श्रम से यह आयोजन सफल हो सका। संयोजकीय टीम से संदीपजी आच्छा ने इस कार्यक्रम को संपादित करने में जी जान से मेहनत कि ओर दोनों संयोजकों की अभूतपूर्व मेहनत ने इस कार्यक्रम को अपने स्वर्णिम अंजाम तक पहुँचाया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स