Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्मोत्सव समारोह का आयोजन : साउथ हावड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयाम सेवा-संस्कार-संगठन जिसमें संस्कार के अंतर्गत राजगढ़ निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी श्री मंगलचंद कोचर के सुपुत्र एवं तेयुप, साउथ हावड़ा के कार्यसमिति सदस्य श्री विकास कोचर का जन्मदिन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद् साउथ हावड़ा द्वारा संपादित हुआ। संस्कारक श्री हितेंद्र बैद एवं संस्कारक श्री ऋषभ सिपानी ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। संस्कारकों ने पारिवारिक जनों को मंगल भावना भेंट कि जिसकी स्थापना जैन मंत्रोच्चार के साथ पारिवारिक जनों द्वारा की गई एवं संस्कारकों ने पारिवारिक जनों को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाए।
कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष श्री विक्रम भण्डारी, श्री पारस कुमार बरड़िया, सहमंत्री श्री राहुल दुगड़, श्री सुनीत नाहटा, कार्यसमिति सदस्य श्री अमित चोरड़िया, श्री गौतम हीरावत, श्री हर्ष बांठिया, परिषद के सदस्य श्री जीतेन्द्र बैद की उपस्थिति रही। संयोजक श्री अजीत दुगड़ ने जन्मदिन की बधाईयां प्रेषित की एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। परिवारिक जनों में पिताजी श्री मंगलचंद कोचर ने परिषद के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स