Jain Terapanth News Official Website

एक शाम भिक्षु के नाम भक्ति संध्या का आयोजन : चेन्नई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मीटिंग के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई एक शाम भिक्षु के नाम, अभ्यर्थना एक क्रांति की, भक्ति संध्या का आयोजन रामचंद्र कन्वेंशन हॉल में हुआ। नमस्कार महामंत्र गीत से प्रारंभ भक्ति संध्या में चेन्नई परिषद अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने पधारे हुए अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा, समस्त प्रबंध मंडल, संपूर्ण भारतवर्ष से पधारे अभातेयुप सदस्यों, गायक, कलाकारों, चेन्नई समाज से पधारे विशिष्ट जनों एवं सकल श्रावक समाज का तेयुप, चेन्नई की तरफ से स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में चेन्नई के सुमधुर गायक राकेश परमार एवं नवीन बोहरा द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति रही। अनेकानेक स्वर लहरियों के साथ अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समा बांधा की सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर भाव-विभोर हो गए। इस अवसर पर तेयुप, चेन्नई के परामर्शक गण, पूर्व अध्यक्ष पदाधिकारी गण, कार्यसमिति सदस्य, अनेक संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स