अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित पर्वत पटिया महिला मंडल द्वारा आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार दुकानों आदि पर किया। मंडल की बहिनों द्वारा हॉस्पिटल्स स्कूलों एवं घरों में भी जाकर खाने में फॉयल पेपर और न्यूज पेपर का यूज न करने के लिए कहा व उनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। जिससे इन बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता आई। कई लोगों ने मंडल को विश्वास दिलाया कि वे अब से कोशिश करेंगे कि बटर पेपर या ग्रेडिंग पेपर का ही यूज करेंगे। अधिक जागरूकता लाने के लिए दुकानों ऑफिसर आदि जगहों पर कैंसर अवेयरनेस के पोस्टर लगाए गए। बहिनों द्वारा छोटे-छोटे वीडियो बनाकर अलग-अलग ग्रुपों में प्रचार-प्रसार किया गया, जिसमें न्यूज पेपर एवं फॉयल पेपर से क्या-क्या नुकसान होते हैं बताया समझाया गया है। मंडल द्वारा रोड फूड स्टालों पर ग्रेडिंग पेपर वपार्चमेंट पेपर का वितरण किया गया। अध्यक्ष डॉ. रंजना जी कोठारी ने इस कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले सभी व्यक्तियों का एवं कार्य को पूरी जिम्मेदारी और जागरूकता के साथ करने के लिए मंडल की सभी बहिनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।