Jain Terapanth News Official Website

महिला मंडल द्वारा उड़ान त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : पर्वत पाटिया

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित पर्वत पाटिया महिला मंडल द्वारा आयोजित त्रैमासिक प्रशिक्षण में प्रथम कुकिंग एवं बेकिंग क्लासेज का प्रारंभ तेरापंथ भवन में साध्वीश्री प्रज्ञा श्री जी ठाणा-3 के सान्निध्य में कुकिंग एंड बेकिंग क्लासेज की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई। प्रेरणा गीत से परिषद को मंगलमय बनाया बहिनों ने मंगलाचरण के द्वारा। तत्पश्चात साध्वीश्री प्रज्ञाश्री जी ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बहिन को आत्मनिर्भर बनना चाहिए ताकि हर परिस्थिति में वह अपने परिवार के लिए खड़ी रहे अपने लिए कुछ कर सके उसके साथ ही उन्हें आध्यात्मिक व धार्मिक संस्कृतियों से भी जुड़े रहना चाहिए। अध्यक्ष डॉ. रंजना जी कोठारी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि मंडल बहनों को स्वावलंबी बनाने के लिए इस तरह की क्लासेज का आयोजन समय-समय पर करता रहता है जिसमें सिर्फ जैन या तेरापंथी ही नहीं बल्कि अन्य समाज की बहने भी पूर्ण रूप से उन क्लासों का लाभ ले पाती है। कुकिंग प्रशिक्षक श्रीमती अंजू जी बोथरा जो पिछले कई सालों से कुकिंग क्लासेस चला रही है उन्होंने प्रथम दिन बहनों को तीन तरह की रेस्टोरेंट स्टाइल की सब्जी बनाना सिखाया वह कई टिप्स भी दिए। यह क्लासेस चार दिन तक लगातार चलाई जाएगी। मंडल द्वारा मोमेंटो और शॉल के साथ अंजू जी का सम्मान किया गया। कार्यकारिणी सदस्य पिंकी महनोत ने सभी का आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम का संचालन सुनीता पारख ने किया। कार्यक्रम में पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। कुकिंग क्लासेज में 45 बहनों ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स