Jain Terapanth News Official Website

भगवान श्री पार्श्वनाथ जयंती कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का आयोजन : कांकरिया-मणिनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

शासनश्री साध्वीश्री राम कुमारी जी आदि ठाणा-5 एवं साध्वीश्री त्रिशला कुमारी जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में सुबह प्रवचन में पार्श्वनाथ जयंती पर साध्वीश्री जी ने भाव व्यक्त किए और रात्रिकालीन कार्यक्रम में साध्वीश्री जी ने सामूहिक गीतिका संघान किया। सभी ने सामूहिक उपसर्गहर मंत्र उच्चारण किया।
भगवान पार्श्वनाथ जयंती पर एक क्विज प्रतियोगिता रखी गई। साध्वीश्री जी ने सभी को एक-एक प्रश्न पूछे। सभी भाई-बहनों ने उत्साहित रूप से क्विज में भाग लिया। कांकरिया सभा अध्यक्ष श्री चंपालाल जी गांधी ने सभी प्रतियोगियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संयोजन विशाखा दफ्तरी ने किया।
भगवान पार्श्वनाथ जयंती प्रतियोगिता में जतनलाल जी सुराणा, हेमंत जी छाजेड़, सुशील जी दुगड़, कमला जी लुनिया, कमला जी गांधी रचिता डागा, अंकिता सुराणा, संपत बाई सेठिया, आस्था गुनेचा, मीनाक्षी श्यामसुखा, मंजू जी पटवा, शांति जी पटवा, मधु दुगड़, सुनीता डागा, राजश्री दुगड़, पूजा को सम्मानित किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स