Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा ‘शिखर की ओर’ कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन : बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 25 दिसंबर, 2024 को टीपीएफ बेंगलुरु सेंट्रल ने बी.बी.यू.एल. जैन विद्यालय में ‘शिखर की ओर’ कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत हेमलता पीपाड़ा द्वारा मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद पुष्पराज चोपड़ा ने स्वागत भाषण दिया। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने छात्रों को संबोधित कर प्रेरित किया और टीपीएफ के सिद्धांतों के साथ-साथ समीक्षा, अनुसंधान और प्रासंगिकता के महत्व को समझाया कि कैसे ये सिद्धांत छात्रों के कैरियर में सहायक हो सकते हैं।
सीए श्रीपाल जैन और राजदीप मनवानी ने प्रेरणादायक सत्र प्रस्तुत किए। श्रीपाल जैन ने इस बात पर जोर दिया कि जो काम हम करते हैं उससे प्यार करना अधिक महत्वपूर्ण है बजाय इसके कि हम सिर्फ वही करें जिससे हमें प्यार हो। वहीं, राजदीप मनवानी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में अच्छा दिखने की तुलना में उसमें अच्छा महसूस करना अधिक आवश्यक है। मुख्य वक्ता सत्र के उपरांत, छात्रों को ब्रेकआउट रूम में जाकर अलग-अलग विशेषज्ञों से चर्चा करने का अवसर दिया गया।
कार्यक्रम में सीए हरि कृष्ण, सीएस आशीष परमार, सीए नितिन सुराणा, हितेश गिरिया, डॉ. भानु प्रकाश, वरुण हैंडर, भूमिका, विवेक सीजी, डॉ. निशा मेहता और रवि सेठिया जैसे प्रमुख विशेषज्ञों ने छात्रों को मार्गदर्शन दिया और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। टीपीएफ के पूर्व अध्यक्ष निमर्ल संचेती, जितेन्द्र दुगड़ और हितेश गिरिया की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में रही। इसके साथ ही, दक्षिण क्षेत्र के सचिव भरत भंसाली, बेंगलुरु सेंट्रल ब्रांच के अध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा और सचिव वर्षा जैन तथा बेंगलुरु वेस्ट ब्रांच के अध्यक्ष ललित बेंगानी ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने छात्रों को कैरियर के विकल्पों पर विस्तृत जानकारी दी, जिससे उन्हें अपने व्यक्तित्व और रुचि के अनुरूप सही विषय और कैरियर चुनने में सहायता मिली। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष राहुल डागा ने किया, जबकि दीक्षा गिरिया और पूजा खिवेसरा ने वक्ताओं का परिचय दिया। धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव वर्षा जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक की भूमिका डिंपल जैन और यशवीर जैन ने निभाई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स