Jain Terapanth News Official Website

‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 24.12.2024 को महिलाओं के स्वावलंबन हेतु अभातेममं द्वारा निर्धारित आठ विषयों में से किसी 1 या 2 विषय पर पूर्ण प्रशिक्षण दिलाने के उद्देश्य से उत्तर दिल्ली महिला मंडल ने आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत एनवलप मेकिंग की पहली कार्यशाला तेरापंथ भवन, रोहिणी में आयोजित की। सर्वप्रथम सभी ने भवन में विराजित साध्वीश्री लब्धिप्रभा जी के दर्शन किए। इसके पश्चात अध्यक्ष मधु सेठिया, मंत्री इंदिरा सुराणा, सहमंत्री प्रवीणा सिंघी, कोषाध्यक्ष हेमा जैन, प्रचार-प्रसार मंत्री विनीता डागा और उपस्थित सभी बहनों ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यशाला का शुभारंभ किया।
श्रीमती तरुणा सिंघी ने इस कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया। 17 बहनों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक इस कार्यशाला में भाग लिया। बहनों में अधिकांश नवयुवतियाँ थीं, जिन्होंने महिला मंडल का आभार प्रकट किया। श्रीमती तरुणा सिंघी ने दो प्रकार के एनवलप (पेस्टिंग और फोल्डिंग) बनाना सिखाए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स