Jain Terapanth News Official Website

तत्वज्ञान व तत्वविज्ञ परीक्षा के प्रमाण पत्र व पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तुलसी शिक्षा परियोजना के तहत तत्वज्ञान व तत्वविज्ञ परीक्षा का प्रमाण पत्र व पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा के तत्वावधान में मुनिश्री यशवंत कुमार जी एवं मोक्ष कुमार जी के सान्निध्य में न्यू तेरापंथ भवन में तथा शासनश्री साध्वी श्री सत्यप्रभा जी ठाणा-4 एवं मेघ प्रभा जी ठाणा-4 की प्रेरणा से बालोतरा में किया गया। मुनिश्री ने विशेष उद्बोधन देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा श्रावक-श्राविका तत्वज्ञानी बनें। जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि हो और धर्म को गहराई से समझ सके। महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा ने सभी परीक्षार्थियों को बहुत-बहुत बधाई दी एवं आगामी भविष्य की मंगलकामना प्रेषित की। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी गोलेच्छा ने अपने पद का विसर्जन कर वर्तमान परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका गीता जी छाजेड़ को बनाया और उन्होंने तत्वज्ञान एवं तत्वविज्ञ के बारे में बहनों को सूचना दी और ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरने की प्रेरणा दी। पूर्व परीक्षा केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी गोलेच्छा ने बताया कि पिछले साल 2023 में दो बहनो ने ऑल इंडिया में स्थान प्राप्त किया। इसमें तत्वविज्ञ फाइनल ईयर में प्रथम स्थान श्रेष्ठा लुंकड़, तृतीय स्थान चेतना चोपड़ा ने प्राप्त किया। तत्व ज्ञान एवं तत्वविज्ञ की परीक्षा देने वाले सभी संभागीयों को प्रायोजक परिवार की तरफ से पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेन्द्र जी वैद, मंत्री प्रकाश जी वेद मेहता, महिला मंडल संरक्षक लूणी देवी गोलेच्छा, उपाध्यक्ष चंचल देवी भंडारी, मंत्री रेखा बालड़, सहमंत्री रेखा श्रीश्रीमाल, रेखा भंडारी, कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी सालेचा, प्रचार-प्रसार मंत्री समता भंसाली, निवर्तमान अध्यक्षा अयोध्या देवी ओस्तवाल के साथ वृहद संख्या में तेरापंथ श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन पूर्व केंद्र व्यवस्थापिका विमला जी गोलेच्छा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स