अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर जागरूकता अभियान का प्रचार प्रसार पोस्टर के माध्यम तेरापंथ महिला मंडल द्वारा अध्यक्ष श्रीमती अमराव बोथरा के नेतृत्व में विभिन्न होटलों रेस्टोरेंट व खाने-पीने की वस्तुएं बेचने वाले रोड फूड स्टॉल्स, बेकरी प्रतिष्ठान दुकानों मार्ट आदि पर जाकर कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर लगाकर जोर-शोर से प्रचार कर सभी को न्यूजपेपर व अल्युमिनियम फॉयल पेपर में खाने-पीने की वस्तुएं नहीं दे व इन सब का प्रयोग नहीं करने की प्रेरणा दी। न्यूजपेपर व अल्युमिनियम फॉयल पेपर से हानिकारक रसायन वैलिड कैडमियम से कैंसर जैसी महामारी होती है, इसलिए फूड ग्रेडिंग पेपर बटर पेपर, मार्चमेट पेपर आदि का प्रयोग करने की जानकारी दी और बटर पेपर का वितरण भी हर जगह किया गया। पोस्टर लगाकर जन-जन को इससे अवगत करवाकर जागरूक किया। मंत्री श्रीमती ममता दूगड़ ने इस अभियान के बारे में स्टोर्स आदि जगहों पर अखिल भारतीय महिला मंडल का साल भर का कैंसर अभियान से अवगत करवाया। सयोजिका श्रीमती मंजू बेगवानी व श्रीमती पुखराज गोलछा का सराहनीय प्रयास रहा। इसी शृंखला में स्थानीय मेयर श्री मृगेन शरनीया से भी मंडल की बहनों ने मुलाकात की तथा उन्हें पोस्टर व ज्ञापन दिया।