तेरापंथ महिला मंडल, विजयनगर के तत्वावधान में जन जागृति अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई विजयनगर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर श्री सचिन ने। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मंडल की अध्यक्ष मंजू गादिया ने सभी का स्वागत किया तथा वक्ता का परिचय दिया। श्री सचिन ने अपने विचारों की प्रस्तुति देते हुए कहा कि आजकल सड़क दुर्घटना की घटनाएं आम होती जा रही है ऐसे में ट्रैफिक के नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। हमें हमेशा हेलमेट और गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने बताया कि चोरी आदि वारदातों से बचने के लिए हमें सतर्क रहना चाहिए यदि आप अपने घर में कोई हेल्पर या नौकर इत्यादि रखते हैं तो उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। कोई भी घटना घटते ही उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। अनजान व्यक्ति को अपने घर में प्रवेश देने तथा उनसे किसी भी प्रकार की सहायता लेने से बचें। पुलिस अधिकारी प्रेमा ने वर्तमान समय में होने वाले स्कैम घोटाले, डेटा हैकिंग आदि के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए उनसे बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में ट्रैफिक हवलदार श्री अनिल जी, मंडल की परामर्शिका मधु सेठिया, ललिता डागा, मंत्री दीपिका गोखरू, उपाध्यक्ष बरखा पुगलिया एवं सुमित्रा बरड़िया तथा सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में बहनों की उपस्थिति अच्छी रही। सभी ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला आगे भी होती रहनी चाहिए इससे जागरूकता बढ़ती है और आए दिन होने वाले अपराधों से बचने में सहायता मिलती है।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)