Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज योजना के अंतर्गत रिश्तों का एहसास होता है कुछ खास एवं कैन्सर अवेयरनेस कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया।
प्रथम चरण: कार्यक्रम का शुभारंभ परामर्शक श्रीमती चंद्रा जी दुगड़ ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया। महिला मंडल द्वारा प्रेरणा गीत के साथ मंगलाचरण किया गया। मंडल की बहनों का तिलक एवं पींक रीबीन लगा कर स्वागत किया गया। मनीषा खंतग द्वारा अध्यक्ष हेमलता जी परमार का परिचय एवं स्वागत व्यक्तत्व के लिए निमंत्रित किया गया। अध्यक्ष हेमलता जी परमार ने बहनों का स्वागत करते हुए बहनों को आध्यात्मिक प्रेरणा दी एवं तत्वज्ञान, तेरापंथ दर्शन की एग्जाम देने की एवं तत्व संबोध क्लास में एटेन्ड होने प्रेरणा दी। प्रथम चरण में सास-बहू की, मां-बेटी, ननंद-भाभी, देवरानी-जेठानी, दादी-पोती, मासी-भांजी की जोड़ी ने पार्टिसिपेट किया। उनके परिचय के साथ उनसे गुरुदेव के पधारने पर आपकी आध्यात्मिक स्तर की, त्याग की एवं मंडल में आप क्या सेवा देने का लक्ष्य रखती है। इस प्रकार बहुत ही रोचक एवं सुंदर प्रस्तुतियों हुई। शशी भंसाली द्वारा आध्यात्मिक प्रश्नों की बौछार एवं उसके उत्तर के साथ, रोचक पहेलियाँ भी पूछी गईं।
द्वितीय चरण: कैंसर अवेयरनेस पर अध्यक्षा जी द्वारा बहनों को जागरूक रहने की जानकारी दी गई। अभातेममं कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चांद छाजेड़, वर्षा लुणिया ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। सभी प्रतियोगियों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सहमंत्री सरिता लोढ़ा ने किया गया। आभार ज्ञापन मंत्री बबीता भंसाली ने किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका नीशू नवलखा, मोनिका बुच्चा, कल्पना बैद, आरती बाफना, शशी भंसाली, इन्द्रा कोठारी, सुचिता पींचा, प्रेरणा नाहटा, मीना बुरड़, स्नेहलता गोलच्छा, पुष्पा चौपड़ा, मंजू श्यामसुखा, प्रतिभा बाफना का पूर्ण सहयोग रहा। बहनों की अच्छी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम सानंद संपन्नता हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स