Jain Terapanth News Official Website

त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : जलगाँव

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत जलगांव तेरापंथ महिला मंडल द्वारा उड़ान (सुनहरा भविष्य) एक कदम स्वावलंबन की ओर त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हरिजन छात्रालय शिवाजी नगर में किया गया। जिसके अंतर्गत मंडल छात्रालय की कन्याओं को निशुल्क मेहंदी, एंब्रोडयरी, सिलाई, व्यक्तित्व विकास आदि का प्रशिक्षण प्रदान कर रही है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में लगभग 50 कन्याओं और मंडल की बहनों ने भाग लिया।
अध्यक्ष श्रीमती निर्मला जी छाजेड़ ने कहा कि आशा करते है, यह विविध प्रकार के प्रशिक्षण इन कन्याओं को उनके सुनहरे भविष्य की ओर ले जाने में सहायक बनेगा। संयोजिका श्रीमती विनीता जी समदरिया, सहसंयोजिका श्रीमती मोनिका चोरड़िया, श्रीमती दक्षता सांखला, पूजा मालू, रौनक चौरडिया, मेहंदी आर्टिसट वैष्णवी दलाल ने इस कार्यशाला को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग दिया और सफल बनाया। इस त्रैमासिक कार्यशाला को श्रीमती चंदादेवी मानकचंद जी चौरड़िया की ओर से स्पोंसर किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स