अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार दिसंबर माह का करणीय कार्य उड़ान-‘एक कदम स्वालंबन की ओर’ का आयोजन 13.12.2024 को बाली-बेलूड़ महिला मंडल द्वारा किया गया। स्थानीय Jain Cultural and Education Centre प्रशिक्षक श्री बिमलजी हीरावत के प्रशिक्षण में 8 कन्याओं को मेहंदी प्रशिक्षण दिलवाया गया तथा स्थानीय मंडल में निर्णय लिया दिसंबर माह में चार दिन कन्याओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यक्रम कुछ इस प्रकार रहा। कार्यशाला की शुरुआत अध्यक्ष श्रीमती कनक डाकलिया द्वारा नमस्कार महामंत्र के सामूहिक जाप से करवाई गई। अध्यक्षा जी ने सभी का स्वागत किया और एक कहानी के माध्यम से समझाया की अपना-अपना ख्याल और अपना संरक्षण कितना जरूरी है। प्रशिक्षक श्री बिमल जी हीरावत ने कन्याओं को प्रशिक्षण दिया एवं अखिल भारतीय महिला मंडल के द्वारा स्वावलंबन के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आभार ज्ञापन संगठन मंत्री श्रीमती पुष्पा लुणिया ने किया। 18 की सराहनीय उपस्थिति रही।
और भी
जैन संस्कार विधि से नवीन प्रतिष्ठान शुभारंभ : चेन्नई
January 6, 2025
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : अहमदाबाद
January 6, 2025
त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : जलगाँव
January 6, 2025