टीपीएफ, पालघर ने विरार में विरार के नेहरू सेमी इंग्लिश मीडियम जिला परिषद स्कूल में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजन किया। शुरुआत टीपीएफ, पालघर के प्रेसिडेंट अंकितजी डांगी ने नमस्कार महामंत्र से की आगे के सत्र में गजसूखजी बोराणा, मुंबई जोन एजुकेशन कन्वेयर-इन्होंने बच्चों को दसवीं के बाद साइंस और आर्ट्स के बारे में क्या करना चाहिए, उस पर जानकारी दी।
उसके पश्चात टीनाजी कोठारी वसई से और जयेशजी राठौड़ पालघर से इन्होंने कॉमर्स के बारे में अपनी जानकारी दी। पालघर से मनीष ताराचंद जी सिंघवी ने भी अपनी प्रस्तुति दी। टीपीएफ सदस्य हितेशजी हिरण ने भी बिजनेस की कुछ बातें शेयर कीं। अंत में टीपीएफ सेक्रेटरी मनीषा जी संचेती ने आभार प्रकट किया।
और भी
जैन संस्कार विधि से नवीन प्रतिष्ठान शुभारंभ : चेन्नई
January 6, 2025
कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन : अहमदाबाद
January 6, 2025
त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : जलगाँव
January 6, 2025