दिनांक 14 दिसंबर, 2024 को बेंगलुरु प्रवासी श्रीमान सुरेश जी कोठारी की सुपुत्री श्रीमती आयुषी जैन के कार्यालय का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से कुमारापार्क में आयोजित किया गया। श्रीमती नेहा कोठारी ने आयुषी जैन को रोली एवं मोली से वर्धापित किया। परिषद से संस्कारक श्री अमित भंडारी ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपादित करवाया।
तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु के निवर्तमान अध्यक्ष श्री रजत बैद ने परिवार को शुभकामनाएं दी एवं जैन संस्कार विधि के प्रचार-प्रसार हेतु कोठारी परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। तेयुप अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल द्वारा पारिवारिक जनों को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। श्री सुरेश कोठारी ने तेयुप के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक मंगल पाठ से हुआ। कार्यक्रम में परिषद सदस्य श्री मुदित कोठारी एवं पारिवारिकजनों की उपस्थिति रही।
