Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बारडोली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, बारडोली द्वारा दिनांक 13 दिसम्बर को ’समृद्ध राष्ट्र योजना’ के अंतर्गत दो स्कूलों में संस्कारशाला के छठें चरण का आयोजन किया गया। प्रथम स्कूल झवेर भाई नागर भाई प्राथमिक शाला में नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीमा जी बफना ने बच्चों को महाप्राण ध्वनि करवाई और उसके लाभ बताए। पायल जी मेहता ने पहले तोले फिर बोले पर स्टोरी सुनाई। अध्यक्ष धर्मिष्ठा जी मेहता ने बच्चों को यौगिक क्रियाएँ करवाई और उससे होने वाले फायदे बताए।
अंत में बच्चों को संकल्प करवाए गए और गिफ्ट्स भी दिए गए। द्वितीय शाला पी.एम.श्री कन्या विद्यालय में नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला की शुरुआत हुई। रेखा जी धारिवाल ने बच्चों को नौ बार महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया एवं उसके लाभ बताए। पायल जी मेहता ने पहले तोले फिर बोले पर स्टोरी सुनाई। रिंकु जी सरनोत ने बच्चों को आसान और प्राणायाम करवाए। सुपल जी दक ने बच्चों को संकल्प करवाए। कुल 9 बहनों की उपस्थिति रही और 140 बच्चों को गिफ्ट्स दिये गये।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स