Jain Terapanth News Official Website

विशाल भक्ति संध्या का आयोजन : जसोल

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य मे पुराना ओसवाल भवन में रात्रि आठ बजे भव्य भिक्षु भक्ति संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम साध्वीश्री रतिप्रभा जी ने नवकार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। सिवांची-मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया साथ ही परिचय दिया।
संगीतकार विराग मधुमालती ने गीत का संगान करते हुए जय-जय पारसनाथ बोलो, जय-जय महावीर बोलो, जय-जय भिक्षु स्वामी बोलो, मेरे मन में पारसनाथ, तेरस की है रात बाबा भिक्षु आज थाने आणो है, ठाणे झाला दे बुलावे, आवो स्वामी जी, तेरापंथ रो भाग्य विधाता-श्रमण संघ रो सक्षम त्राता, लाखा आंखडलयां रो तारो हार हियारो लागै, महानै सिरियारी रो संत प्यारो प्यारो लागै व भिक्षु की कथा व संगीत के माध्यम से सुमधुर भजनों ने सभी को प्रभावित कर दिया।
पर्यावरण संवर्धन और वृक्षारोपण करने हेतु गायक विराग मधुमालती की नवी मुंबई से राजस्थान नाकोड़ा जी की 1300 की पैदल पर्यावरण यात्रा (ग्रीन वॉकेथोन) 15 सितंबर से शुरू हुई थी। नाकोडा तीर्थ पर संपन्न हुई।
अणुव्रत समिति, जसोल के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, सिवांची-मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डंूगरचंद सालेचा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष भुपतराज कोठारी, सभा मंत्री धनपत संखलेचा, ओसवाल समाज अध्यक्ष अशोक कुमार ढेलड़िया, अणुव्रत समिति कोषाध्यक्ष भीकमचंद छाजेड़, प्रवीण भंसाली, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष बोकड़िया, सम्पतराज चोपड़ा, नाकोड़ा ट्रस्टी गणपतलाल बुरड, मोतीलाल जीरावला, अणुव्रत समिति प्रभारी श्रीमती लीला सालेचा सहित समाज के गणमान्य नागरिकों ने विराग मधुमालती व वंदना को अणुव्रत दुपट्टा व जैन दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। आचार्य श्री भिक्षु, आचार्यश्री महाश्रमण जी की तस्वीर व साहित्य देकर सम्मानित किया गया। अर्जुन सिंघवी को अणुव्रत दुपट्टा व जैन दुपट्टा पहनाकर व साहित्य देकर सम्मान किया गया, प्रभात लोढा, नितीन बोरवणकर, राजेंद्र कोठारी, रोशनलाल मेहता, मघराज धाकड़, भावेश पारेख, गौरव मेहता, अरविंद कोठारी, गणपत डागलिया, मंजू, पुष्पा कटारिया, महेंद्र चोरड़िया आदि सदस्यो को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अंत में साध्वीश्री रतिप्रभा जी ने मंगलपाठ सुनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स