गोठिया निवासी, टॉलीगंज कोलकाता प्रवासी श्री बिमल कुमार नाहर जैन के सुपुत्र एवं पुत्र वधू श्री महावीर-एकता नाहर जैन को कन्या रत्न की प्राप्ति हुई जिनका शुभ नामकरण संस्कार तेयुप, टॉलीगंज के सहयोग से संपादित कराया गया। मांगलिक कार्यक्रम को जैन संस्कारक श्री पवन कुमार बैंगानी एवं श्री बिरेंद्र बोहरा ने पूरे विधिवत मंगल मंत्रोच्चारों के साथ सम्पादित कराया।
कार्यक्रम में तेयुप, टॉलीगंज के अध्यक्ष श्री अनुज बागरेचा, टॉलीगंज सभा के उपाध्यक्ष श्री अशोक कोठारी सहित परिषद् के सदस्यों की उपस्थिति रही। परिवार से श्री सुरेश जी घीया ने सभी का आभार व्यक्त किया। नवजात शिशु का नाम फलक रखा गया, जिसे सभी ने ओम अर्हम् की ध्वनि से स्वागत किया। परिषद् परिवार फलक के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करती है।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025