अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयामी-सेवा, संस्कार, संगठन जिसमें संस्कार के अंतर्गत ददरेवा निवासी, साउथ हावड़ा प्रवासी स्व. सुजानमल जी-श्रीमती सूरज देवी कोठारी के सुपुत्र श्री राजेश-बबिता कोठारी की वैवाहिक रजत जयंती जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा संपादित की गई। संस्कारक श्री प्रवीन सिंघी, श्री बजरंग लाल डागा एवं श्री ऋषभ सिपानी ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया।
कार्यक्रम का सुभारंभ पारिवारिक जनों के मंगलाचरण से हुआ, तत्पश्चात संस्कारकों ने पारिवारिक-जनों को मंगलभावना यंत्र भेंट किया। जिसकी स्थापना जैन मंत्रोचार द्वारा पारिवारिक जनों ने की एवं संस्कारकों ने दंपति जोड़े को आशीर्वाद के रूप में मंत्र सुनाए। परिषद् के सहमंत्री श्री सुनीत नाहटा ने रजत जयंती वर्षगांठ की बधाई प्रेषित की एवं जैन संस्कार विधि अपनाने के लिए कोठारी परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। वैवाहिक रजत जयंती पर दंपति जोड़े ने एक वर्ष के लिए बेसन की चक्की खाने का त्याग किया। पारिवारिक जनों ने भी धारना अनुसार त्याग-प्रत्याख्यान किया। परिवार को ओर से साउथ हावड़ा टीपीएफ की अध्यक्षा श्रीमती खुशबू कोठारी ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं परिषद के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
