Jain Terapanth News Official Website

नवकार महामंत्र जाप का आयोजन : रायपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

रायपुर स्थित तेरापंथ अमोलक भवन, सदर बाजार में श्री विराग मुनि जी आदि ठाणा की सन्निधि में सकल जैन समाज समाहित नवकार जाप ग्रुप व तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में सकल जैन समाज में एक रुपेण मान्य नवकार महामंत्र जाप जो शाश्वत है आधारित नवकार जाप का आयोजन दिनांक 08.12.2024, रविवार को सुबह 9 से 10 बजे तक किया गया। नवकार जाप में जैन धर्म के सभी घटकों के श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी संख्या में सहभागिता रही।
जाप पश्चात उपस्थित जपाराधकों को संबोधित करते हुए श्री विराग मुनि जी ने कहा कि जैन धर्म एक ऐसा धर्म है जहां व्यक्ति विशेष की पूजा आराधना न होकर गुणों की पूजा की जाती है। जैन धर्म की सभी परंपराओं में समान रूप से मान्य नवकार महामंत्र में भी गुणों की महिमा या आराधना की गई है। उन्होंने ने कहा कि नवकार मंत्र के जाप से हमें अनेक लाभ प्राप्त होते है। हमें उसके मर्म को समझना होगा जो उसके मर्म को समझ जायेगा वह भवसागर से तर जायेगा। आयोजन में विशेष रूप से वीरेंद्र डागा, मनीष समदरिया, विकास बरलोटा, मोहित कुहार, यश डूंगरवाल, अंकित गोलछा, वीरेंद्र मरोटी, पकंज बैद, निकुंज साचला, निर्मल गांधी, सुशील डागा, अमित कात्रेला, रिशव जैन, अभय गोलछा आदि उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स