Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क ओर्थपेडीक कैंप का आयोजन : कांकरिया-मणिनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 1 दिसंबर, 2024 जोड़ो, हड्डियों और कमर (स्पाइन) दर्द के लिए निःशुल्क ओर्थपेडीक कैंप का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, कांकरिया-मणिनगर द्वारा शैलबी हॉस्पिटल के तत्वावधान में तेरापंथ भवन, कांकरिया-मणिनगर में किया गया।
शासनश्री साध्वीश्री रामकुमारी जी के मंगलपाठ से कैंप का शुभारंभ हुआ। डॉ. अभिषेक मेहता (ऑर्थाे ट्रॉमा और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन) और डॉ. नवेंदु जी गुप्ता का स्वागत दुपट्टे और साहित्य से सभा द्वारा किया गया। सभा अध्यक्ष श्री चंपालाल जी गांधी ने भी स्वागत वक्तव्य दिया।
डॉ. अभिषेक जी मेहता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से चित्र द्वारा जोड़ो, हड्डियों और कमर (स्पाइन) दर्द के कारण ओर निवारण पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ. अभिषेक जी मेहता और डॉ. नवेंदु जी गुप्ता द्वारा कैंप में 60 व्यक्तियों की जांच की गई और उनको परामर्श दिया। सभी की ब्लड शुगर, बी पी, और एक्स-रे भी निःशुल्क किया गया। चिकित्सा शिविर के आयोजन में श्री अशोक जी सेठिया और श्री वीरेंद्रजी मणोत का विशेष सहयोग रहा। सभा पदाधिकारीगण, कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ डॉक्टर श्री धवल जी डोशी की भी उपस्थिति रही। चिकित्सा कैंप के सफल आयोजन में उपाध्यक्ष श्री दीपक जी लूनिया और उपाध्यक्ष श्री नलिन जी दुगड़ का विशेष श्रम रहा। आभार ज्ञापन मंत्री श्री सचिन जी सुराणा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स