Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन का आयोजन : बीरगंज (नेपाल)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित, तेरापंथ महिला मंडल, बीरगंज द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रेखा शाह हॉस्पिटल में किया गया। स्थानीय महिला मंडल की बहनों द्वारा वॉकथॉन टाउन हॉल से शुरुआत करके डॉ. रेखा शाह हॉस्पिटल में समापन किया। इस पूरी रैली में नारे और पोस्टर्स को दर्शाते हुए बताया गया कि कैंसर से डरना नहीं लड़ना है।
सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के संगान के साथ किया गया। तत्पश्चात कार्यसमिति के सदस्यों द्वारा प्रेरणा गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा श्रीमती बबीता जी खटेड तथा वरिष्ठ सलाहकार गणों के द्वारा माननीय डॉक्टर श्रीमती रेखा साह को खादा व टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वागत मंतव्य में डॉ. को जीवनदान देने वाले भगवान से उपमित करते हुए बताया कि कैंसर एक आम बीमारी है, सजग रहकर हम इस बीमारी से अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं।
माननीय डॉक्टर ने प्रारंभिक स्तर पर ब्रेस्ट कैंसर वास सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षणों की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर एक ऐसा सेल्स है जिसका निवास हमारे शरीर में ही होता है किसी भी लंप्स को इग्नोर ना करें और समय पर जांच करवाते रहने से कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, जंक फूड आदि का कम प्रयोग करें। तत्पश्चात टॉक शो के दौरान डॉक्टर साहिबा ने सभी के प्रश्नों का बड़ी सहजता के साथ उत्तर दिया। आभार ज्ञापन संयोजिका श्रीमती सुमन बैद के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन मंत्री कुसुम मनोत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 25 बहनों की अच्छी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स