Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : उदयपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित जैन संस्कार विधि से तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर द्वारा श्रीमान फतेहलालजी जैन के सुपुत्र श्री राजेशजी निर्मलजी जैन की आइसक्रीम फैक्ट्री का उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर द्वारा जैन संस्कारक श्री पंकज जी भण्डारी, श्री मनोज जी लोढ़ा द्वारा कार्यक्रम विभिन्न शक्तिशाली मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र, उपसर्गहर स्त्रोत, भगवान पार्श्वनाथ स्तुति एवं विभिन्न शक्तिशाली मंत्रों के उच्चारण, भगवान महावीर स्वामी की स्तुति एवं मंगलपाठ द्वारा यह पूर्ण प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
तेयुप, उदयपुर के उपाध्यक्ष अशोक चोरडिया ने सभी का स्वागत करते हुए अधिकाधिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से आयोजित करने का आह्वान किया। तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर द्वारा परिवार जनों को मंगलभावना पत्र भेंट कर उनके प्रति मंगलकामना प्रेषित की गई। परिजनों एवं उपस्थित समाजजनों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी गयी। है। आभार एवं धन्यवाद की रस्म तेयुप संगठन मंत्री संजयजी सिंघवी ने अदा की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स