Jain Terapanth News Official Website

सत्य और ईमानदारी पर कार्यक्रम का आयोजन : राजगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी व तपोमूर्तिमुनि श्री पृथ्वीराज जी ठाणा-3 के भिवानी से छापर के लिए विहार के दौरान राजगढ़ (राजस्थान) में 26.11.2024 को Maker Space School सूरतपुरा जंक्शन राजगढ़ में ‘सत्य और ईमानदारी’ पर तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी के सान्निध्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के लगभग 150 विद्यार्थियों को मुनिश्री ने छोटे-2 अणुव्रत के व्रतों का संकल्प कराया। मुनिश्री ने बच्चों को कहा कि अभिवावक, अपने से बड़ों व शिक्षकों को प्रतिदिन अभिवादन करें, उनका सम्मान करें। परीक्षा में नकल न करें। ईमानदारी से प्राप्त शिक्षा से बड़े होकर बच्चें होनहार नागरिक बनते है व जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करते है।
Maker Space School की प्रिंसिपल डॉ. कांता ने मुनिश्री का आभार ज्ञापित किया कि मुनिश्री ने बच्चों नैतिक ज्ञान दिया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि बच्चों ने मुनिश्री से क्या सीखा? बच्चों ने बहुत सकारात्मक उत्तर दिये। कार्यक्रम का कुशल संयोजन तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री डॉ संस्कृति जैन ने किया। कार्यक्रम में उपासिका मधु जैन, भिवानी ज्ञानशाला के संयोजक विजय जैन व स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा। सभी बच्चों ने वंदे मुनिवरम बोलते हुए मुनिश्री से मंगल आशीर्वाद ग्रहण किया। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स