Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन : नोखा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम नोखा शाखा का शपथ ग्रहण समारोह शासन गौरव साध्वी श्री राजीमती जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जी माण्डोत व राष्ट्रीय महामंत्री मनीष जी कोठारी ने नोखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनव मराठी को बैच देकर दायित्व ग्रहण करवाया व पूर्व अध्यक्ष आरती संचेती ने उनको नए दायित्व की शपथ ग्रहण करवाई। अभिनव मरोठी ने अपनी टीम की घोषणा की – सचिव पियूष रांका, कोषाध्यक्ष अभिषेक भूरा व उपाध्यक्ष डॉ. मधुकर जैन एवं रश्मि पुगलिया सहसचिव नवरतन बैद व लक्ष्मी चोपड़ा को शपथ दिलाई। साथ मे समाज के मेघावी छात्र जिन्होंने कक्षा 10 व 12 में 85 प्रतिशत से ऊपर लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जी माण्डोत ने बताया कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम आचार्य महाप्रज्ञ जी का वह अवदान है जो तेरापंथ के प्रोफेशनल टीम के माध्यम से धर्मसंघ की सेवा के लिए एक संस्था तैयार की, उसके तहत वर्तमान में शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में विभिन्न आयामों पर कार्य किया जाता है।
साध्वीश्री जी ने भी बताया कि योगक्षेम वर्ष पर हमें ज्ञान के साथ ध्यान को भी अपनाना चाहिए। डॉ. प्रेमसुख मरोठी ने बताया कि हमें जो आयाम है टीपीएफ के उन पर विचार अमल करके समाज के अंतिम छोर तक उन आयामों का लाभ कैसे पहुंचे, इस पर प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभिनव मरोठी ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एनईसी के मेंबर डॉक्टर महेंद्र संचेती पूर्व अध्यक्ष आरती संचेती, पूर्व अध्यक्ष तिलोकचंद जी मरोठी, डॉक्टर पीएस मरोठी, तेयुप के अध्यक्ष निर्मल चोपड़ा, सभा के इंदरचंद जी बैद, महिला मंडल की जयश्री भूरा उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स