अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा 23.11.24 को साध्वी श्री मधुस्मिता जी व साध्वी श्री काव्यलता जी ठाना-7 के सान्निध्य में ‘लक्ष्य’ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र द्वारा की गई। वातावरण को मंगलमय बनाने के लिए महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। उसके पश्चात तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती हेमलता जी परमार ने सभी का स्वागत करते हुए लक्ष्य संगोष्ठी का उद्देश्य समझाया व सभी 2025 आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़ने के लिए प्रेरणा दी। सभी बहनों को प्रियंका ओस्वाल व मिनी कोठारी ने एक रोचक एक्टिविटी के माध्यम से समझाया कि कैसे लक्ष्य तक पहुँचने के लिये पुरुषार्थ की आवश्यकता होती। साध्वी श्री काव्यलता जी ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ के साथ साथ समय नियोजन व कार्य नियोजन अतिआवश्यक है।
साध्वी श्री मधुस्मिता जी ने प्रेरणा देते हुए सभी को आचार्य श्री चातुर्मास के लिए आध्यात्मिक भेंट देने के लिए संकल्पों का गुलदस्ता भेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्रीमती चाँद देवी छाजेड ने सभी से आचार्यश्री के चातुर्मास से जुड़ने के लिए सभी को फॉर्म दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन शिल्पा मेहता ने किया। संगोष्ठी में अच्छी संख्या में बहनों की उपस्थिति रही व कांकरिया, मोटेरा, घाटलोड़िया व शाहीबाग सभी क्षेत्र से बहनों की सहभागिता रही।