अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में 20-21 नवंबर, 2024 को ‘भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला’ का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य आचार्य श्री भिक्षु के लौकिक एवं लोकोत्तर धर्म के विस्तृत चिंतन और उनके विचारों की गहराई को समझाना था।
कार्यशाला में मुनिश्री सिद्धकुमारजी के सान्निध्य का विशेष लाभ प्राप्त हुआ। उनके प्रभावशाली और सरल ढंग से समझाने की शैली ने श्रोताओं को अत्यधिक प्रभावित किया।
पहला दिन: मुनिश्री सिद्धकुमारजी के साथ मुनिश्री सत्यकुमारजी का सान्निध्य प्राप्त हुआ। दोनों ने आचार्य श्री भिक्षु के विचारों को वर्तमान युग के परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया। दूसरा दिन: कार्यशाला के दूसरे दिन मुनिश्री सिद्धकुमारजी ने अपने ज्ञान और अनुभव से श्रोताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम में दोनों दिनों में श्रावक समाज से लगभग 400 से 500 लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी ने मुनिश्री सिद्धकुमारजी और मुनिश्री सत्यकुमारजी की प्रेरणादायक वाणी का आनंद लिया और आचार्य श्री भिक्षु के सिद्धांतों को समझने का एक अद्भुत अवसर प्राप्त किया।
भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला ने सभी उपस्थित लोगों को आत्मचिंतन और अपने जीवन में धर्म के महत्व को समझने की प्रेरणा दी। यह कार्यक्रम उधना प्रवास 2024 के दौरान आयोजित एक अनूठा और प्रभावशाली आयोजन साबित हुआ।