युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी का 2024 में उधना प्रवास ऐतिहासिक और प्रेरणादायी रहा। अपने धवल सेना के साथ उधना पधारे आचार्यश्री के चार दिवसीय प्रवास में अनेक आध्यात्मिक एवं विकासात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पहला दिन: व्यक्तित्व विकास कार्यशाला – ‘नवचेतना (A Youth Awakening) कार्यशाला का आयोजन एक नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करने हेतु किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश जी मेहता ने की। कार्यशाला के मुख्य वक्ता युवा गौरव श्री बी.सी. भालावत थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप जी कोठारी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री अमित जी सेठिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत तेरापंथ युवक परिषद, उधना के अध्यक्ष श्री गौतम जी आंचलिया ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य के साथ की। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ युवक परिषद, उधना के मंत्री श्री अर्पित जी नाहर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर परिषद के आठों पदाधिकारी उपस्थित रहेरू उपाध्यक्ष-1 श्री मनीष जी कावड़िया, उपाध्यक्ष-2 श्री अनिल जी सिंघवी, सह मंत्री-1 श्री संदीप जी बाबेल, सह मंत्री-2 श्री विक्रम जी पितलिया, कोषाध्यक्ष श्री कमलेश जी डांगी, संगठन मंत्री श्री कमलेश जी बाफना। उपस्थित रहे। अभातेयुप की ओर से अभातेयुप के पूर्व सरगम प्रभारी श्री सुनील जी चंडालिया, श्री मनीष जी दक, श्री उत्कर्ष जी खाब्या, श्री शैलेश जी बाफना, श्री सौरभ जी पटावरी, श्री अभिनंदन जी गादीया, श्री गौतम जी बाफना, श्री ज्ञान जी दुगड़, और श्री अमित जी गन्ना ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अभूतपूर्व अध्यक्ष श्री हेमंत जी डांगी भी उपस्थित रहे। जैन तेरापंथ न्यूज के संपादक श्री पवन जी फूलफगर भी उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम को विशेष बनाया।
उधना सभा की ओर से सभा अध्यक्ष श्री निर्मल जी चपलोत, सभा मंत्री श्री मुकेश जी बाबेल और उनकी सभा की टीम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। साथ ही किशोर मंडल की टीम ने भी अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम में भागीदारी की। इस कार्यशाला में तेरापंथ युवक परिषद से 200 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया, जो संगठन की सक्रियता और एकता को दर्शाता है। उधना प्रवास 2024 ने न केवल संगठन को मजबूत किया, बल्कि युवाओं को जागरूकता और नेतृत्व का नया दृष्टिकोण भी दिया।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025