Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : अमराईवाड़ी-ओढव

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेयुप, अमराईवाडी अभातेयुप निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की और सतत गतिमान है। तेयुप, अमराईवाड़ी के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान हितेशजी चपलोत का जन्मोत्सव जैन संस्कार विधि से उनके निवास स्थान पर मनाया गया। इस कार्यक्रम में अमराईवाड़ी ओढव के संस्कारक श्री दिनेशजी टुकलिया और पंकज जी डांगी ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया।
इस अवसर पर संस्कारक दिनेश जी टुकलिया ने सभी परिवार जनों से त्याग और संकल्प करवाए। परिवार जन ने जैन संस्कार विधि की प्रसंशा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया। तेयुप, अमराईवाड़ी की ओर से चपलोत परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स