Jain Terapanth News Official Website

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन : कीर्तिनगर-दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री अणिमाश्रीजी के सान्निध्य में श्री पन्नालालजी बैद के रमणीय परिसर में नवगठित कीर्तिनगर सभा का शपथ ग्रहण समारोह भव्य एवं गरिमामय उपस्थिति में समायोजित हुआ। इस कार्यक्रम में महासभा उपाध्यक्ष संजयजी खटेड़, अभातेममं की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन नाहटा, दिल्ली सभा अध्यक्ष श्री सुखराजजी सेठिया, जैन महासभा के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
साध्वी श्री अणिमाश्रीजी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ एक आचार्य के नेतृत्व में चलने वाला प्राणवान धर्मसंघ है। इस गण को गौरवशाली आचार्यों का नेतृत्व प्राप्त हुआ है और वर्तमान में परमपूज्य गुरुदेव आचार्य महाश्रमणजी का निराला नेतृत्व प्राप्त हो रहा है। आचार्यवर के नेतृत्व में धर्मसंघ प्रांशु-शिखरों का स्पर्श कर रहा है। संघ की गौरव वृद्धि में शासन की सभा-संस्थाओं का भी बड़ा योगदान रहा है। संस्था शिरोमणी महासभा के अन्तर्गत सैकड़ों सभाएं काम कर रही हैं।
दिल्ली महानगर में अब तक बीस सभाएँ थी, आज दिल्ली में इस्कीसवीं सभा का गठन हुआ है। श्री पन्नालालजी बैद ने हमारी प्रेरणा को स्वीकार किया और आज उनका श्रम सार्थक हो गया है। जब हमने कीर्तिनगर में एक सप्ताह का प्रवास किया था तब लगा यहां सभा की विशेष उपयोगिता है। श्रावक समाज ने हमारी भावना को समझा एवं आज भावना ने साकार रूप लिया है। भाई संजय खटेड ने भी अच्छा श्रम किया।
साध्वीश्री ने कहा कि नवगठित सभा में पूरी युवा टीम है। युवकों का उत्साह एवं जज्बा अलग ही होता है। अध्यक्ष मनोज एवं मंत्री आलोक की पूरी टीम कीर्तिनगर की कीरत को दिल्ली में फैलाएं। वरिष्ठ-जन से अनुभव लेकर अपने चिंतन व विजन से सभा को निरन्तर सक्रिय बनाए रखना। मनोज एवं आलोक अपनी नेतृत्व क्षमता से नए इतिहास का सृजन करना। धर्मसंघ की रीति-नीति के जानकार बनकर सभा को गतिशील रखना।
साध्वीश्री कणिकाश्री जी, डॉ. साध्वी, डॉ. साध्वी सुधा प्रभा जी, साध्वी समत्वयशाजी एवं साध्वी मैत्री प्रभाजी ने प्रेरक गीत का संगान कर नवोन्मेषी कार्य करने की प्रेरणा दी।
जैन विश्व भारती के उपाध्यक्ष श्री पन्नालालजी बैद ने कहा. हमारी कीर्तिनगर सभा का गठन पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद एवं साध्वीश्री आणिमाश्री जी की सिद्ध वाणी एवं वाक्शक्ति का ही परिणाम है। साध्वीश्री जी की बलवती प्रेरणा ने ही इस असंभव से लगने वाले कार्य को संभव बनाया है। मुझे लगता है यह नवगठित सभा टीम सबके लिए अनुकरणीय बनेगी।
महासभा उपाध्यक्ष श्री संजय जी खटेड़ ने अध्यक्ष मनोज को शपथ दिलवाई। दिल्ली सभाध्यक्ष श्री सुखराज जी सेठिया ने पदाधिकारियों एवं श्री मांगीलालजी सेठिया एवं श्री के.के. जैन ने कार्यकारिणी सदस्यों को अपने-अपने पद की शपथ दिलवाई।
महासभा उपाध्यक्ष श्री संजय खटेड, अभामम की उपाध्यक्ष सुमन नाहय, दिल्ली सभाध्यक्ष – श्री सुखराज जी सेठिया, अणुव्रत न्यास से श्री शांति जैन, श्री के.के. जैन, जैन महासभा अध्यक्ष श्री दिनेश जैन, पश्चिमी दिल्ली महिला मंडल अध्यक्ष रीटा चोरड़िया, तेयुप मंत्री मुदित लोढ़ा, अणुव्रत समिति ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज बरमेचा, बालाजी एक्शन हॉस्पिटल से श्री राज बाबू, श्रीमती जतन बाई ने नवगठित टीम को शुभकामनाएँ संप्रेषित की।
अध्यक्ष मनोज ने अपनी टीम की घोषणा के साथ अपने विचार व्यक्त किए। मंत्री आलोक बैद ने सबका आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन राजुल मणोत ने किया। श्री अशोक संचेती ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स