अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, पाली द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत संस्कारशाला कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संस्कारशाला का आयोजन मुनि श्री सुमति कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुनि श्री सुमति कुमार जी द्वारा नमस्कार महामंत्र से किया गया। महिला मंडल ने प्रेरणा गीत गाया। इस संस्कारशाला का आयोजन श्री रमेश जी मरलेचा के निवास स्थान पर किया गया। सभी का स्वागत करते हुए अध्यक्ष श्रीमती सुषमा डागा ने सभी बच्चों से पूछा कि उन्हें यह कार्यशाला कैसी लग रही है और इसके द्वारा उनके जीवन में क्या परिवर्तन आया। बच्चों ने कहा कि हमें महाप्राण ध्वनि के करने से बहुत अच्छा लग रहा है। सभी को साथ में महाप्राण ध्वनि करवाई।
मुनि श्री सुमति कुमार जी ने बच्चों को सत्य, अहिंसा एवं चोरी आदि के बारे में बताया। मुनि श्री सुमति कुमार जी ने छोटी-छोटी तीन कहानियां सुनाई। अच्छी आदतें व हैल्दी फूड के फायदे बताएं। मंत्री सीमा मरलेचा ने मंगलभावना करवाई, सभी ने मुनिश्री के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
श्रीमती दीपिका वेदमूथा ने बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे और विजेता को पैन देकर सम्मानित किया। रमेश जी मरलेचा के घर से सभी बच्चों को जूस, कॉपियां, पैन और मुकेश जी वैदमुथा के यहां से की-चेन दिए गए। संतोष देवी मरलेचा, राजेश जी मरलेचा, रितेश जी मरलेचा, उषा मरलेचा, सीमा मरलेचा कविता मरलेचा और दीपका वेदमूथा ने सभी बच्चों को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम कुशल संचालन व आभार ज्ञापन मंत्री सीमा मरलेचा ने किया।
मुनि श्री सुमति कुमार जी ठाणा-3 के तेरापंथ सभा भवन से विहार के पश्चात इसका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुषमा डागा, भानु सुंदेचा और विद्यालय के अध्यापक उपस्थित थे।
