अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु सेवा, संस्कार एवं संगठन के त्रिआयामी लक्ष्य की और सतत गतिमान है। सरदारशहर निवासी एवं बेंगलुरु प्रवासी श्रीमती भारती जी – श्री शुभकरण जी डागा के पौत्री एवं श्रीमती शैली-श्री पीयूष जी डागा के पुत्री, का जन्म 9 नवंबर, 2024 को प्रातः 7ः21 को इस धरा पर हुआ। 21 नवंबर, 2024, को नव शिशु का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से प्रातः 12ः05 बजे से आपके निवास स्थान, बेंगलुरू में संस्कारक श्री आदित्य मांडोत ने निर्दिष्ट मंत्रों का उच्चारण करते हुए संपादित करवाया।
नव शिशु का नाम जाग्रति रखा गया। डागा परिवार को मंगल भावना पत्रक एवं नामकरण पत्र भेंट किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् के मंत्री श्री राकेश कुमार चोरड़िया एवं संस्कारक श्री आदित्य मांडोत ने नवशिशु को भावी जीवन की आध्यात्मिक मंगलकामनाएँ आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की। श्रीमती भारती जी – श्री शुभकरण जी डागा परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डागा पारिवारिक जनों की उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ से हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : साउथ हावड़ा
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : बाली-बेलूड़
|
महिला मंडल द्वारा तत्वज्ञान परीक्षा का आयोजन : हनुमंतनगर
|
परिवार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : चेम्बूर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : बालोतरा
|
स्वेटर व अल्पाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन : आमेट
|