शासनश्री साध्वी श्री सत्यवती जी आदि ठाणा-4 का मंगल भावना समारोह का कार्यक्रम रखा गया। साध्वी श्री सत्यवती जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र से मंगल भावना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा नाटिका की प्रस्तुति दी। महिला मंडल द्वारा गितिका की प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष श्रीमान अशोक जी तातेड़ ने अपनी भावना व्यक्त की। श्रीमान स्वरूपचन्द जी तातेड़, कमलेश कोचर, अमृतलाल तातेड़, संतोष तातेड़ आदि ने अपनी-अपनी भावनाएँ व्यक्त कर साध्वीश्री जी से खमतामणा किया। ज्ञानशाला के बच्चों ने ‘सूना है आँगन’ गितिका की प्रस्तुति दी।
साध्वी श्री पुण्यदर्शना जी ने कहा कि फलसूण्ड एक छोटा क्षेत्र होते हुए साताकारी क्षेत्र, यहां हर प्रकार के जाति के लोग आते दर्शन, सेवा, भावना, खुब आराधना करते। साध्वी श्री सत्यवती जी ने 16.11.24 को फलसूण्ड से सुबह विहार करने किया। साध्वीश्री जी ने मंगल पाठ से श्रावक-श्राविकाओं को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सुमेर जी कोचर ने किया।