समण संस्कृति संकाय (जैन विश्व भारती) द्वारा जैन विद्या परीक्षा ऑफलाइन में भाग 1 से भाग 4 की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जैन विद्या 7 के परीक्षार्थी, जैन विद्या 8 के 1 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। जैन विद्या भाग 9 के परीक्षार्थी ने परिक्षा दी।
मदुरै में भी श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में ऑफलाइन स्थानीय तेरापंथ में हुआ, केंद्रीय व्यवस्थापक श्रीमती नेहा दुधेड़िया ने आए हुए पेपर का लिफाफा दिया मदुरै तेरापंथ सभा अध्यक्ष गौतम चंद गोलेछा एवं मंत्री अभिषेक कोठारी ने सभी के सामने पेपर का लिफाफा खोला, सभी ने सामुहिक नमस्कार महामंत्र बोला, फिर पेपर वितरित किए गए, मदुरै से श्रीमती बबिता लोढ़ा एवं मधु पारख ने परीक्षा दी। उक्त जानकारी जैन विद्या केंद्रीय व्यवस्थापक श्रीमती नेहा दुधेड़िया ने दी।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|