Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन : टी-दासरहल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेममं के द्वारा निर्देशित टी-दासरहल्ली तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत ‘कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो’ आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का आगाज हुआ वॉकथॉन के द्वारा जो टी-दासरहल्ली तेरापंथ सभा भवन से ‘Sapthagiri Institute of Medical Science’ तक लगभग 4 किमी का हुआ। इसमें पूरे देश भर में अखिल भारतीय से जो नारे और पोस्टर्स दिए हुए हैं वे नारे को दर्शाते हुए बताया की मुश्किल हैं पर नामुमकिन नहीं और इस वॉकथॉन को संपन्न किया। अन्य समाज की महिलाओं ने भी इसमें अपनी सहभागिता दर्ज कराकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। तत्पश्चात ‘Talk Show Sapthagiri Hospital’ में रखा गया, जिसमें डॉक्टर्स ने पीपीटी के माध्यम से सबको जागरूक किया और कहा कि शुरुआती पहचान अधिक सफल उपचार। प्रभावित अंग के आधार पर अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं। कैंसर की स्क्रीनिंग कराएं, टीका लगवाएं, तंबाकू के सेवन से बचें, शारीरिक रूप से सक्रिय रहें, संतुलित, स्वस्थ और आहार का पालन करें। अज्ञानता, डर और सामाजिक कलंक के कारण कई महिलाएं स्टेज थर्ड या फोर्थ कैंसर से पीड़ित होती हैं, जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती है। इसलिए रहो कैंसर से दो कदम आगे। सी.ई.ओ डॉ. रमेश राजू, डॉ. नटराज का विशेष सहयोग रहा।
अध्यक्ष नेहा जी चावत ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया एवं इस जागरूकता अभियान की जानकारी प्रदान कर अभातेममं की राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता जी डागा उनकी पूरी टीम एवं कैंसर की संयोजिका अनीता जी बरडीया का आभार व्यक्त किया। मंत्री नम्रता जी पितलिया ने कुशल संचालन किया एवं पब्लिक की जिज्ञासा लेने में सहयोग दिया। भारत से ब्ंदबमत को मिटाने की इस मुहिम में अपना भागीरथी सहयोग मंडल की बहनों का रहा जिसमे विशेष सहयोग रहा संस्थापक अध्यक्ष गीता जी बाबेल, सहमंत्री वनिता जी मांडोत, संगठन मंत्री सरोज जी मारू, बबीता जी गांधी, किरण जी मेहर, मंजू जी पोरवार, पुष्पा जी भटेवरा। कैंसर मरीजों को फल वितरण किया गया व अभियान सानंद संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स