अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में भिक्षु दर्शन कार्यशाला एवं भिक्षु धम्म जागरण का आयोजन अणुव्रत भवन, नागपुर में दिनांक 14 नवंबर, 2024 रात 8ः00 बजे मुनि श्री अर्हत कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में आयोजित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुनिश्री ने नमस्कार महामंत्र से किया। मुनिश्री ने आचार्य भिक्षु के जीवन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को उजागर करते हुए उन्हें अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। मुनिश्री भरत कुमार जी ने आचार्य भिक्षु के सिद्धांतों के बारे में सबको समझाया। तत्पश्चात नागपुर स्वर लहरी के गायकों द्वारा मंगलाचरण से भिक्षु धम्म जागरण कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हई।
परिषद के सदस्यों द्वारा महामना भिक्षु को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और अपने भजनों द्वारा इस शाम को भिक्षुमय बनाया। सभी ने सामूहिक रूप से धम्म जागरण में हुए आचार्य भिक्षु को समर्पित गीतों का संगान किया। कार्यक्रम के संयोजक तेरापंथ युवक परिषद सह मंत्री तरुण जी सेठिया थे। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के पदाधिकारी गण एंव श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन मुनिश्री जी के मंगलपाठ से हुआ।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025