नागपुर चातुर्मास हेतु प्रवासरत मुनि श्री अर्हत कुमार जी, सहवर्ती संत मुनि श्री भरत कुमार जी, मुनि श्री जयदीप कुमार जी के प्रति तेरापंथ समाज के श्रावकों द्वारा मंगल भावना समारोह का आयोजन अणुव्रत भवन में किया गया। मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया। मुनि श्री अर्हत कुमार जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में दो शब्द प्रचलित है-स्वागत और विदाई। जिनका स्वागत होता है उसकी विदाई निश्चित है। गुरुदेव के निर्देशानुसार 2024 का चातुर्मास नागपुर में संपन्न हो रहा है। नागपुर का यह क्षेत्र जिस उत्साह और उमंग से अध्यात्म में जागृति हुआ यह जागृति सदैव बनी रहे, हमें अपने अवगुणों को विदाई देनी है और गुणों का प्रतिदिन स्वागत करना है। सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने कहा कि चातुर्मास में जन जागृति खुलकर हुई श्रावक-श्राविकाओं ने धर्म लाभ के साथ आध्यात्मिक जन जागरण हुआ है। जो जागृति है वह ता उम्र बनी रहे, सबके प्रति मंगलकामना। बाल संत जयदीप कुमार जी ने मंगल भावना समारोह में अपने विचार व्यक्त किए।
मंगल भावना में तेरापंथ सभा निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुनील जी छाजेड, वरिष्ठ श्रावक सूरजमल जी नाहटा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष विजय जी रांका, सहमंत्री विकास जी बुच्चा, तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष पवन जी जैन, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा सरिता आर डागा, मंत्री मीनू बोथरा, तेरापंथ महिला मंडल वरिष्ठ श्राविका झंकार बाई डागा, तेयुप अध्यक्ष नितेश छाजेड़, मंत्री अंकुर बोरड़, टीपीएफ अध्यक्ष राहुल कोठारी, प्रेक्षा वाहिनी संवाहिका श्रीमति प्रेमलता सेठिया, प्रेक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री अमित जी जैन, ज्ञानशाला संयोजक महेंद्र जी बोरड़ एंव श्रावक-श्रविकाओं ने वक्तव्य द्वारा अपने-अपने विचार प्रकट किये एवं मुनि श्री के प्रति मंगल कामना करते हुए चातुर्मास काल में किसी भी प्रकार की अविनय आशातना होने पर खमतखामणा किया। लातूर से तेरापंथ समाज के श्रावकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपने विचार रखे। ज्ञानशाला बच्चों ने रोचक नाटिका की प्रस्तुति दी सभी ने ॐ अर्हम की ध्वनि से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ युवक परिषद द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी। चातुर्मास में हुए कार्यक्रम की शानदार झलकियां की प्रस्तुति टीपीफ के सदस्यो द्वारा दी गई। मुनिश्री ने एक-एक कार्यकर्ता का नाम लेकर सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। यहां की पूरी टीम को साधुवाद दिया। युवाओं की अच्छी टीम है। कार्य के प्रति समर्पित सजग है। सभी में अच्छा उत्साह है। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमति प्रमिला मालु ने किया।आभार ज्ञापन तेरापंथ सभा सहमंत्री विकास जी बुच्चा ने किया।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025