Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : साउथ कोलकाता

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में दिनांक 11.11.2024 को विवेक विहार, साउथ हावड़ा में किया गया। कार्यशाला की शुरुआत त्रिपदी वंदना से की गई। कोलकाता के सभी क्षेत्रों की बहनों ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। कार्यशाला में प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षकों ने ध्यान और कायोत्सर्ग के बारे में विस्तार से बताया।
मुनिश्री ने कहा कि आत्मा को निर्मल और पवित्र बनाने का एकमात्र उपाय है ध्यान। कायोत्सर्ग और ध्यान के कई लाभ बताते हुए कहा कि ध्यान वो चिकित्सा है जिससे बड़े से बड़ा रोग से भी छुटकारा पाया जा सकता है। बंगाल प्रभारी श्रीमती अनुपमा नाहटा ने अपने विचार रखें। अभातेममं की संरक्षिका नारिरत्न श्रीमती तारा सुराना, श्रद्धा की प्रतिमूर्ति श्रीमती चंपा देवी कोठारी, अध्यक्ष श्रीमती पद्मा कोचर, उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु आँचलिया, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती अनिता सुराना, परामर्शिका श्रीमती कमला छाजेड़, श्रीमती मंजु बैद व श्रीमती सायर कोठारी, श्रीमती अनिता कोचर, अलीपुर गोष्ठि की बहिनों सहित 150 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स