जैन विद्या की परीक्षाएं ठाणे में पूर्ण प्रमाणिकता से संपन्न हुई। जिसमें महिला मंडल की अध्यक्षा एवं परीक्षा विभाग निरीक्षक के रूप में उपस्थित श्रीमती मीनाक्षी जी श्रीश्रीमाल द्वारा नमस्कार महामंत्र एवं मंगलपाठ के द्वारा पेपर ओपन कर परीक्षा का प्रारंभ किया गया। मुंबई आगम प्रभारी श्रीमती सपना जी डागलिया परीक्षा निरीक्षक के रूप में उपस्थित रहे। महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा जी सांखला, केंद्र व्यवस्थापिका भारती जी सिंघवी, सह-केंद्र व्यवस्थापक संजय जी कटारिया, ज्ञानशाला संयोजक नीरज जी बोथरा एवं अखिल भारतीय युवक परिषद के समिति के सदस्य राजेश जी भटेवरा की भी उपस्थिति रही।
जैन विद्या भाग 1 से 4 1/2 , 2/3, 3/4 के कुल 34 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी। जैन विद्या भाग 5 से 7 में 8 और 8 से 9 लिखित परीक्षा में 15 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन एवं 15 परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा सा आनंद संपन्न हुई। परीक्षार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था का आयोजन किया गया। केंद्र व्यवस्थापक भारती सिंघवी, सह-केंद्र व्यवस्थापक निशा भटेवरा, सह-केंद्र व्यवस्थापक संजय कटारिया का सहयोग रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|
आध्यात्मिक मिलन समारोह : हिम्मतनगर
|