Jain Terapanth News Official Website

जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : उदयपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

जैन विश्व भारती लाडनूं के शिक्षा विभाग समण संस्कृति संकाय द्वारा आयोजित जैन विद्या परीक्षा दिनांक 10.11.2024 को उदयपुर में पूर्व टीपीएफ अध्यक्ष श्री मुकेश टी.के. बोहरा के वाई-फाई, इन्वर्टर सुविधायुक्त नवनिर्मित ऑफिस में सभा अध्यक्ष कमल जी नाहटा, सभा उपाध्यक्ष विनोद जी कच्छारा, तेयुप अध्यक्ष भूपेश जी खमेसरा, तेयुप संगठन मंत्री विनीत जी फुलफगर, महिला मंडल अध्यक्ष सीमा जी बाबेल, केंद्रीय निरीक्षक पूर्व अध्यक्ष सुमन जी डागलिया, निरीक्षक पूर्व जैन विद्या विज्ञ चंद्रकांता जी पोरवाल, पूर्व सभा उपाध्यक्ष रमेश जी सिंघवी, पूर्व आगम मंथन राष्ट्रीय सहसंयोजक अशोक जी कच्छारा, केंद्र व्यवस्थापक रेणुबाला कच्छारा आदि समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति हुई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स