तेरापंथ युवक परिषद्, हिदंमोटर के तत्वावधान में जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश का आयोजन दिनांक 24.10.24 गुरुवार को श्री पंकज जी एवं दीपिका जी बैद, हिदंमोटर निवासी, सरदारशहर प्रवासी का नूतन गृह-प्रवेश एस.एस.पी. रेजिडेंसी 58, बत्तल्ला बाई लेन, हिंदमोटर में जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री अरुण जी नाहटा ने सम्पूर्ण विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपन्न करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई संस्कारक व तेयुप सदस्यों के साथ परिवारजनों ने भी सामूहिक संगान किया। संस्कारक श्री अरुण जी ने जैन संस्कार विधि की जानकारी देते हुए कहा कि इस अल्पपरिग्रह व अल्पारम्भ वाली विधि को अपने घरों में ज्यादा-से-ज्यादा अपनाएं साथ ही मंगलभावना यंत्र की स्थापना किया।
तेयुप, हिंदमोटर के सभी उपस्थित सदस्यों ने पारिवारिक-जनों को नूतन गृह प्रवेश की शुभकामना व मंगल कामना प्रदान की। संस्कारक श्री अरुण जी ने परिवारिक सदस्यों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी। पंकज जी ने वर्ष-भर का रोज १ सामायिक करने का प्रत्याख्यान कर आध्यात्मिक भेंट प्रदान की। संस्कारक श्री अरुण जी नाहटा, परिषद् परिवार से श्री विक्रांत दुधेडिया, श्री कुलदीप दुगड़, श्री विकाश भटेरा, श्री साकेत दुधेडिया, श्री सिद्धार्थ दुगड़, श्री सिद्धार्थ सुराणा, श्री दीपक सुराणा, श्री सौरव सुराणा एवं श्री ऋषभ जी गुजरानी द्वारा पंकज जी व उनके परिवार को ’मंगल भावना पत्रक’ भेंट किया गया। परिवार द्वारा परिषद् को आर्थिक अनुदान प्रदान हुआ, तदर्थ बहुत बहुत आभार। संस्कारक एवं परिषद् सदस्यों द्वारा वृहद मंगलपाठ उच्चारण से कार्यक्रम का समापन किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
युवा कार्यशाला का आयोजन : नागपुर
|
केसरीचंद बालचंद भटेरा रोलिंग शील्ड संगीत प्रतियोगिता का आयोजन : चेन्नई
|
प्रतिक्रिया विरति प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : सूरत
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : हिदंमोटर
|
श्रमण महावीर जीवन दर्शन प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन : काठमांडौ-नेपाल
|
वृक्ष संरक्षण हेतु योगदान संकलन का आयोजन : हुबली
|