समण संस्कृति संकाय के अंतर्गत जैन विद्या परीक्षा का आयोजन तुलसी अमृत विद्यापीठ में आयोजित किया गया। तेरापंथ भवन में विराजित साध्वीश्री विशदप्रज्ञा जी ठाणा-4 के सम्मुख केंद्र द्वारा भेजे गए प्रश्न पत्र को तेरापंथ सभा, अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार जी चोरड़िया, केंद्र व्यवस्थापक श्री देवेंद्र कुमार जी पीतलिया, सहकेंद्र व्यवस्थापक श्री विपुल कुमार जी पीतलिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संगीता जी पामेचा, मंत्री श्रीमती हेमलता जी भंडारी आदि ने भाग 8 व 9 के ओपन किए गए।
साध्वीश्री जी ने मंगलपाठ सुनाया। परीक्षार्थियों ने नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से परीक्षा प्रारंभ की। भाग 1 से 7 की ऑनलाइन परीक्षा दी। 8 व 9 भाग की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से 112 फॉर्म भर गए 104 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट न्यूज़
केसरीचंद बालचंद भटेरा रोलिंग शील्ड संगीत प्रतियोगिता का आयोजन : चेन्नई
|
प्रतिक्रिया विरति प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : सूरत
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : हिदंमोटर
|
श्रमण महावीर जीवन दर्शन प्रतियोगिता का परिणाम एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन : काठमांडौ-नेपाल
|
वृक्ष संरक्षण हेतु योगदान संकलन का आयोजन : हुबली
|
चित्त समाधि कार्यशाला का आयोजन : भिवानी
|