Jain Terapanth News Official Website

जैन विद्या परीक्षा का आयोजन : दौलतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ सभा भवन, दौलतगढ़ में समण संस्कृति संकाय के अंतर्गत जैन विद्या की परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में भाग 8-9 की ऑफलाइन परीक्षा एवं भाग 5, 6, 7 की ऑनलाइन परीक्षा का संचालन हुआ, जिसमें क्रमशः 9 और 7 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र व्यवस्थापक श्री सम्पतलाल नौलखा एवं स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री रतन रांका द्वारा नवकार मंत्र के सुमिरन से किया गया। दोनों ने सभी परीक्षार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं। ऑनलाइन परीक्षा में निरीक्षक की भूमिका जेटीएन प्रतिनिधि तरुण बड़ोला ने निभाई, जबकि ऑफलाइन परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक श्री सम्पतलाल नौलखा एवं अभातेयूप सदस्य श्री हिमांशु रांका निरीक्षक के रूप में मौजूद रहे। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में जैन संस्कृति और धर्म के प्रति गहरी समझ एवं आस्था का विकास करना हैं।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स