अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित ‘ए वे टू हैप्पीनेस’ कार्यशाला का छठा चरण सरकारी स्कूल केंगेरी में अध्यक्ष सुमन पटावरी के निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसका विषय रहा सत्य और ईमानदारी। कार्यशाला का प्रारंभ श्रीमती पूनम दक ने नमस्कार महामंत्र से शुरू की और बच्चों को कहानी के माध्यम से समझाया कि हमेशा हमें सत्य का साथ देना चाहिए, श्रीमती दीपिका देरासरिया ने महाप्राण ध्वनि का अभ्यास कराया गया।
दीपिका दक ने सब बच्चों को खेल खिलाया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पॉजिटिव एफर्मेशंस के साथ कार्यशाला संपन्न हुई। बच्चों ने संकल्प किया कि वो दी हुई जानकारी का पालन अवश्य करेंगे। स्कूल में अध्यापिकाओं का पूर्ण सहयोग मिला।
