तेरापंथ धर्म संघ के नवम अधिशास्ता गणाधिपति गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के 111वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में आज प्रातः रियायती दर पर किडनी प्रोफाइल टेस्ट का समायोजन किया गया। जिसमें 6 विभिन्न प्रकार की जांच यूरिया, सीरम क्रिएटिनिन, यूरिक एसिड, सोडियम, पोटासियम एवं क्लोराइड समावेश किये गए। कुल 28 लोगों ने इसका लाभ लिया।
स्थानीय लोगों ने तेयुप, राजाजीनगर द्वारा प्रदत्त मानव सेवा के उपक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समय-समय पर सेंटर द्वारा आयोजित इन रियायती दरों के कैम्प से आम जनता को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है, आप ऐसे ही मानव सेवा के क्षेत्र में सदैव आगे बढ़ते रहने की मंगलकामनाएं संप्रेषित की। इस कैम्प को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ स्मिता एवं श्यामला का अथक श्रम नियोजित रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश संस्कार : हैदराबाद
|
जैन संस्कार विधि से वैवाहिक रजत जयंती समारोह : साउथ हावड़
|
टीपीएफ द्वारा वास्तु शास्त्र एवं टीपीएफ कनेक्ट का आयोजन : दिल्ली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर-बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|
नवकार महामंत्र जाप का आयोजन : रायपुर
|