Jain Terapanth News Official Website

तुलसी अभिनव अंताक्षरी – टैलेंट शो का आयोजन : गांधीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद्, और तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में “तुलसी अभिनव अंताक्षरी – टैलेंट शो” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम साध्वी श्री उदितयशा के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिसका शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ।
इस रोचक अंताक्षरी प्रतियोगिता में नौ टीमों ने भाग लिया, जिसमें कई प्रकार के राउंड आयोजित किए गए। इन राउंड्स में सामान्य राउंड, शब्द आधारित राउंड, धुन पहचान राउंड, थीम आधारित राउंड, और चित्र पहचान कर गीत गाने का राउंड शामिल थे। सभी राउंड बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में साध्वी श्री संगीत प्रभाजी, साध्वी श्री भव्ययशाजी और साध्वी श्री शिक्षाप्रभाजी का विशेष योगदान रहा। प्रतियोगिता में कल्याण परिषद् टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुमंगल साधना ने दूसरा स्थान, और साहित्य समीक्षा परिषद् ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा सम्मानित किया गया।
तेयुप अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल ने आभार व्यक्त किया, और कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्री संगीतप्रभाजी ने कुशलता से किया। इस अवसर पर सभाध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली, पूर्व अध्यक्ष श्री बहादुर सेठिया, सभा मंत्री श्री विनोद छाजेड़, कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश कटारिया, तेयुप मंत्री श्री राकेश चौरड़िया, सहमंत्री श्री प्रतीक जोगड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती रिजु जी डुंगरवाल, मंत्री श्रीमती ज्योति संचेती और श्रावक समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस आयोजन में तेयुप संयोजक श्री अमित भंडारी, महिला मंडल संयोजिका श्रीमती स्वाति भंडारी, प्राची चोरड़िया, विनीत घोषल, मस्ती चोरड़िया एवं अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स